जालंधर: जालंधर बस स्टैंड पर परेशान हो रही महिलाएं।मुफ्त की सवारी रोडवेज़ पर भारी जानकर अब ड्राइवरों कंडक्टरों ने महिलाओं को बसों में बिठाना ही बंद कर दिया है। इसकी पोल महिलाओं ने जालंधर बस अड्डे पर एक वीडियो में खोली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में महिलाएं कह रही हैं कि उन्हें मुफ्त की यात्रा नहीं चाहिए, किराया लें और बस में बिठाएं।महिलाएं शाम के समय बस अड्डे पर परेशान हो रही थीं। कुछ महिलाओं ने फगवाड़ा की तरफ जाना था तो कुछ महिलाएं अमृतसर और बटाला के लिए बस पकड़ने के लिए खड़ी थीं। महिलाओं ने कहा कि बसों में सिर्फ बैठने की ही परेशानी नहीं है बल्कि उन्हें जहां उतरना होता है वहां पर न उतार कर भी परेशान किया जाता है।जालंधर बस अड्डे पर कोई बस न होने के कारण परेशान महिलाएंमहिलाओं ने कहा कि जालंधर बस अड्डे से फगवाड़ा की सवारी नहीं बिठाई जा रही है। बसों में सीधे लुधियाना की सवारियां बिठाई जाती हैं। यदि कोई महिला गलती से बस में बैठ जाए को उसे जलील किया जाता है। फगवाड़ा में फ्लाई ओवर पर उतार दिया जाता है। जानबूझ कर निजी बसों को फायदा पहुंचाने के लिए रोडवेज़ के कर्मचारी ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बस जानी ही फगवाड़ा से होकर है तो फिर फगवाड़ा की सवारी क्यों नहीं बिठाई जाती।अमृतसर और बटाला की तरफ जाने वाली महिलाएं कह रही थीं कि अमृतसर की तरफ जाने वाली बसों को जालंधर बस अड्डे पर खड़ा ही नहीं किया जाता। यदि बसें खड़ी भी होती हैं तो उनके दरवाजे नहीं खोले जाते। अमृतसर जाने वाली बसों ने जालंधर बस अड्डे को मात्र टर्निग पॉइंट बनवा रखा है। महिलाओं को रोज यहां पर परेशान होना पड़ता है।वीडियो में सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित कर सवारियां कह रही थी यह है आपकी ट्रांसपोर्ट का हाल। सरकार ने जब महिलाओं को मुफ्त यात्रा की थी तो साथ में ही यह भी कहा था कि महिलाओं को उनके डेस्टिनेशन पर उतारना है। लेकिन सरकार के आदेशों की ही रोडवेज़ कर्मचारी धज्जियां उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
6893200cookie-checkमुफ्त की सवारी को नहीं बिठाते बस में, बिठा लें तो करते हैं परेशान, वीडियो वायरल
Comments are closed.