गोरखपुर | मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरने से नौतनवां तहसील क्षेत्र के आठ युवक दब कर मर गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने मुंबई पहुंच गए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। नौतनवां तहसील क्षेत्र के सेमरहवा, हनुमानगढ़िया, कजरी और धोतिअहवा गांव के लोग मुंबई के कुर्ला में नायक नगर में एक चार मंजिला इमारत में किराए के कमरा में रहकर मजदूरी करते हैं। बीते सोमवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक इमारत गिरने से सेमरहवा गांव के पूर्व प्रधान का बेटा तथा छोटा भाई की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें
6373700cookie-checkमुम्बई के कुर्ला में इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत
Comments are closed.