मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में गोट सक्टू नगला मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी चोटिल हुआ है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 15 दिन पहले मूंढापांडे में मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश नाजिम को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त आरोपी के साथी मौके से फरार हो गए थे। आरोपी नाजिम ने पूछताछ में अपने साथी का नाम शहजाद निवासी पीर का बाजार जयंतीपुर थाना मझोला बताया था। इसके बाद से पुलिस शहजाद की तलाश में जुटी थी।

Comments are closed.