मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल ने उदयपुर में कन्हैय्या की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल और आर्य समाज ने उदयपुर की घटना के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल ने धमकी दी कि, इसी तरह हिंदू हितों का हनन हुआ तो सड़कों पर खून बहेगा।प्रदर्शन को लीड कर रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि जिस दुस्साहस और नृशंसता के साथ उदयपुर में कन्हैय्या की हत्या की गई है, उससे पूरे देश के हिंदुओं को संदेश देने की कोशिश की गई है। रोहन ने कहा कि, “इस तरह की आतंकी घटनाओं को कुचलने के लिए सरकार को कन्हैय्या के हत्यारों को बीच सड़क पर गोली मार देना चाहिए।”मुरादाबाद में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता।बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की आक्रामक नारेबाजीराष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की। जयश्रीराम और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कन्हैय्या के हत्यारों को तुरंत फांसी देने की मांग की गई है। इसके साथ ही कन्हैय्या के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है।राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कन्हैय़्या के हत्यारों को बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए।राष्ट्रीय बजरंग दल ने कमलेश तिवारी की हत्या का मुद्दा भी उठाया है। राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि कभी लखनऊ में कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या की जाती है तो कभी उदयपुर में ISIS की तर्ज पर कन्हैय्या का गला काट दिया जाता है। इसके बाद हत्यारे दुस्साहस की हदें लांघते हुए वीडियो बनाकर घटना को कबूल करते हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि पूरे देश में हिंदू नेताओं और संतों पर हमले हो रहे हैं। सरकार इसे तुरंत रोके और सुरक्षा दे।राष्ट्रीय बजरंग दल ने कन्हैय्या के हत्यारों को तुरंत फांसी देने की मांग की है।गांधी बोले-हिंदुओं को डराने की कोशिशआर्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि उदयपुर की घटना के जरिए पूरे हिंदू समाज को भयभीत करने की कोशिश की गई है। गांधी बोले-कन्हैय्या का कसूर बस इतना था कि वह नूपुर शर्मा के समर्थक थे। हत्यारों ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि हिंदुस्तान में रहकर कोई भी व्यक्ति अपनी आवाज नहीं उठा सकता, उठाएगा तो उसे इसी तरह मार देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को कन्हैय्या के हत्यारों को तुरंत फांसी देकर ऐसी ताकतों के मंसूबों को कुचल देना चाहिए।आर्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गांधी।

Comments are closed.