नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी दिनेश कुशवाह को मनासा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा (Superintendent of Police Suraj Kumar Verma) ने इसकी पुष्टि की है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, नीमच के मनासा में मुसलमान होने के शक में आरोपी ने दिनेश कुशवाह ने बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर जैन की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने आधारकार्ड मांगते हुए उसे लगातार चांटे मारे, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। साथ ही आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना नीमच जिले के मनासा की है। बुजुर्ग भंवरलाल चत्तर जैन रतलाम जिले के सरसी का निवासी था। वो मानसिक रूप से कमजोर भी था। उसका शव रामपुरा रोड मारुति शोरूम के पास मिला था। घटना के बाद परिजनों मनासा थाने का घेराव भी किया था।
Comments are closed.