बठिंडा: हाजी रतन चौक पर वाहनों की तलाशी लेते पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान।सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश में पंजाब पुलिस अलर्ट पर है। इसको लेकर अब बठिंडा में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल की एक कंपनी भी तैनात की गई है। पंजाब में मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका भी लगातार बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर नाकांबदी किए है।बठिंडा शहर के अलावा आसपास के इलाकों में अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मचारी आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी जांच कर रहे हैं। हर संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। बठिंडा के हाजी रतन चौक पर स्पेशल फोर्स तैनात कर दी गई है। सिविल हड़ताल चौकी ASI गुरविंदर सिंह ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल के बाद बठिंडा में स्पेशल फोर्स तैनात कर दी गई है। हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि इससे पहले पुलिस घल्लूघारा दिवस को लेकर पंजाब में चौकस थी। अब उसके शांति से निपट जाने के बाद अब पुलिस का पूरा फोकस सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को लेकर है। साथ ही पंजाब में चल रही विभिन्न अपराधियों की गैंगों से जुड़े बदमाशों पर भी पुलिस की नजर है।
यह भी पढ़ें
5690100cookie-checkमूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगवार की आशंका; पुलिस-अर्धसैनिक बल के नाकों पर वाहनों की तलाशी
Comments are closed.