‘मेरा पूरा खानदान काम नहीं करेगा…’, आवेज दरबार ने इस शख्स के साथ काम न करने की खाई कसम, गुस्से में किए नए खुलासे

आवेज दरबार
‘बिग बॉस 19’ के हाल ही में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट आवेज दरबार ने अमाल मलिक के साथ हुई अनबन पर खुलकर बात की। उन्होंने शोशा को दिए इंटरव्यू में उनपर लगे आरोप पर भी सफाई दी। अमाल मलिक द्वारा उन्हें 20 लाख रुपये का प्रोजेक्ट देने के दावे से लेकर शुभी जोशी द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ने तक, आवेज ने अपने आसपास के कई विवादों पर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने भविष्य में अमाल के साथ कभी काम न करने की कसम खाई और शहबाज बादशाह को उनके गंदे चुटकुलों के लिए फटकार भी लगाई।
आवेज दरबार का ये दोस्त बना दुश्मन
‘बिग बॉस 19’ से हाल ही में बाहर हुए इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार ने सिंगर और सह-प्रतियोगी अमाल मलिक के खिलाफ अपनी राय रखी है। आवेज ने अमाल के इस दावे पर प्रतिक्रिया दी कि उन्होंने उन्हें अपने संगीत के जरिए काम दिया था और अपनी प्रोफेशनल बॉन्ड के बारे में भी बताया। आवेज ने कहा, ‘मैं अमाल का दोस्त था और मुझे समझ नहीं आता कि वह दुश्मन कैसे बन गया। वह इस बारे में बात क्यों करेगा कि मैं काम के लिए कितना चार्ज करता हूं? लेकिन अब जब वह काम छोड़ चुका है तो मुझे खुशी है कि मुझे अच्छे ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अमाल ही हमेशा मुझसे संपर्क करता रहा है और हमसे साथ काम करने का अनुरोध करता रहा है।’
अमाल मलिक संग काम न करने की आवेज दरबार ने खाई कसम
आवेज दरबार ने कहा, ‘काम तू मुझे देगा, काम मुझे खुद तेरे साथ नहीं करना है। मेक श्योर करूंगा कि मेरे खानदान वाले भी तेरे साथ काम नहीं करेंगे। मेरा दोस्त भी होगा उसको पकड़ के बोलूंगा काम मत करो। इसके साथ में एंड डब्बू अंकल को मैं इतना बोलना चाहूंगा… अंकल आपको सॉरी बोलने की जरूरत नहीं है। आपको अरमान को किसी को भी नहीं… ये मेरे और उसके बीच की बात है। हम लोग मौचोर है, एक-दूसरे को हैंडल कर लेंगे।’
ये भी पढ़ें-


Comments are closed.