अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने एक अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच गोल दागे हैं। उन्होंने अपने करियर में पहली बार यह कारनामा किया है। फुटबॉल रैंकिंग में 110वें स्थान पर काबिज इस्टोनिया के खिलाफ अर्जेंटीना ने बड़ी जीत दर्ज की और इसमें मेसी का योगदान सबसे ज्यादा रहा। लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी करते हुए मेसी ने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में तीन गोल किए। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं। मेसी के नाम अब 86 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं। इस्टोनिया पर जीत के साथ ही अर्जेंटीना की टीम लगातार 33 मैचों से अजेय बनी हुई है। इस्टोनिया के खिलाफ मेसी ने पहले हाफ में दो गोल किए। इसमें एक गोल पेनाल्टी के जरिए हुआ। वहीं, दूसरे हाफ में वो पुराने अंदाज में दिखे और तीन गोल कर मैच में अपने गोल की संख्या पांच पहुंचा दी। 34 साल मेसी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार एक मैच में पांच गोल किए हैं। नवंबर के महीने में कतर में होने वाले फीफा विश्वकप से पहले मेसी का फॉर्म में लौटना अर्जेंटीना के लिए सुखद खबर है।

Comments are closed.