इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने आखिरी मैच में मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 3-2 से हराया। इसके साथ ही यह टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग 2021-22 की विजेता बन गई। मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए छठी बार यह खिताब अपने नाम किया है। यह टीम लगातार दूसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग में चैंपियन बनी है। मैनचेस्टर सिटी की इस जीत के साथ ही लिवरपूल का एक सीजन में चार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। लीग कप और एफए कप जीतने वाली लिवरपूल की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग जीतकर एक सीजन में चार खिताब अपने नाम करने का सपना देख रही थी, लेकिन इस हार के बाद यह सपना टूट चुका है। अब यह टीम चैंपियस लीग जीतकर तीन खिताब के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें
5202000cookie-checkमैनचेस्टर सिटी छठी बार बना चैंपियन
Comments are closed.