आजमगढ़ | रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा गांव में पिता की मोबाइल पर लूडो खेलना एक बच्चे की जान पर भारी पड़ गया। पिता ने उसकी इतनी पिटाई की कि जान चली गई। उसके बाद घबराहट में पिता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर शव को नदी किनारे दफन कर दिया। किसी तरह बात पुलिस तक पहुंची तो उसने पिता को हिरासत में ले लिया और उसके भाइयों की तलाश में जुट गई है।गांव के जितेंद्र निषाद का इकलौता पुत्र लकी उर्फ धर्मवीर चार जून की की देर शाम घर के बाहर अपने पिता की मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। इस पर नाराज पिता ने जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। अपने भाई व चचेरे भाई के साथ मिलकर बेटे के शव को घर से एक किमी पश्चिम नदी के किनारे ले जाकर गाड़ दिया। इसकी सूचना जितेंद्र के ससुराल गौरीडीह वालों को मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद मंगलवार की शाम पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
यह भी पढ़ें
5625600cookie-checkमोबाइल पर लूडो खेलने से नाराज पिता ने बेटे को मार डाला
Comments are closed.