मोहाली के सेक्टर-67 में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को गोली लगी है और नाक से खून निकल रहा है। मृतक के हाथ में पिस्टल भी है। यह आत्महत्या है या हत्या अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह मामला सेक्टर-67 जलवायु विहार के पास का है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने गया था। इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा जब रात को उसकी मां ने फोन किया था तो उसने कहा कि आप सो जाइए, मैं सुबह आ जाऊंगा। सुबह जब उनका बड़ा बेटा अपनी पत्नी को छोड़ने जा रहा था तो उसने घर से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी खड़ी देखी। गाड़ी की एक साइड का शीशा टूटा था जबकि अगली सीट पर युवक का शव पड़ा था। उसे गोली लगी है। मृतका के हाथ में पिस्टल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक पहले बैंक में काम करता था। वहीं अब अपने पिता के साथ ही बिजनेस संभालता था।
यह भी पढ़ें
5632400cookie-checkमोहाली में संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप
Comments are closed.