मेरठ। जिले के देहात इलाके के किठौर कस्बे में पांच दिन से लापता एक युवक का गुरूवार को शव बरामद हुआ। गांव ललियाना निवासी युवक साजिद गत पांच दिन से लापता था। गुरुवार सुबह किठौर क्षेत्र में परीक्षितगढ़ मार्ग पुल के समीप राहगीरों ने एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। वहीं हत्यारों ने आज सुबह ही साजिद को मौत के घाट उतारने के बाद हाथ से लिखी एक पर्ची मृतक के घर के बाहर फेंक दी। इसमें लिखा था कि साजिद की हत्या कर दी गई है और उसका शव केली रामपुर पुल के पास पड़ा हुआ है।
पुलिस की जांच में सामने आया है की साजिद की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। साजिद का बड़ा बेटा भी साथ में वेल्डिंग की दुकान पर आता जाता था। साजिद के मेरठ के लिसाड़ीगेट में एक महिला के यहां भी आना जाना था। ऐसे में पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पता चला है कि लिसाड़ीगेट की इस महिला से नजदीकी संबंध थे। ऐसे में पुलिस नजदीकी संबंधों में हत्या होना मानते हुए जांच कर रही है। एसपी देहात केशव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी देहात का कहना है कि शरीर पर चाकू या गोली के निशान नहीं मिले हैं। हो सकता है की गला दबाकर हत्या की गई हो। चिट्ठी के आधार पर शव बरामद किया गया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस मामले में मृतक के भाई की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। हत्या की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
यह भी पढ़ें
6372200cookie-checkयुवक को अगवाकर हत्या, घर में पर्ची फेंककर बताया कहां पड़ी है लाश
Comments are closed.