जालंधर: शेखां बाजार में युवक की पिटाई करते अराजक तत्वशहर के तंग गलियों वाले बाजार में गुंदागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। अराजक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक दुकानदार को बाजार में ही बेरहमी के साथ पीट डाला और मौके से फरार हो गए। यह सारी घटना शेखां बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।ताज्जुब तो यह है कि जब शेखां बाजार में कुछ अराजक तत्व दुकानदार को बाजार बंद होने के बाद पीट रहे थे तो आसपास से कई लोग भी पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल पर पास से गुजर रहे थे लेकिन ने किसी ने भी उन्हें छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। सभी पास से नजर घुमाकर निकलते रहे।सीसीटीवी में कैद हुई घटना के अनुसार मारपीट करने वाले तीन लोग थे। उन्होंने शेखां बाजार के एक शख्स को पकड़ा और उसे पीटना शुरू कर दियाष उसे लात-घूंसों के साथ बाल पकड़क कर पीटा। जब पिटने वाला शख्स अपने आप को उनके चंगुल से बचाकर छूटकर भागने लगा तो एक युवक ने उसे अपनी टांग से अडंगा डाल कर गिरा दिया। लेकिन वह उठकर भाग गया।इसके बाद हमलावर उसे खड़े होकर देखते रहे फिर वह भी चले गए। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद फिर मुड़े। उन्हें जिस शख्स को पीटा उसका स्कूटर वापस आकर गली में गिरा दिया। उसकी तोड़फोड़ की और जाते-जाते स्कूटर की चाबी भी साथ ही जे जाते हुए नजर आ रहे हैं।बहरहाल अभी तक यह मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। ना पुलिस के पास अभी तक इस तरह की कोई शिकायत ही पहुंची है। लेकिन शहर में शेखां बाजार की यह वीडियो खूब वायर हो रही है।

Comments are closed.