कोटा: स्मैक खरीदता युवक।कोटा में खुलेआम स्मैक बेचने का मामला सामने आया है। इसके संबंध में एक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है। मामला किशोरपुरा थाने का है। शिकायत में युवक ने खुद की जान को खतरा भी बताया है। सजिदेहड़ा निवासी मोहम्मद शकील ने बताया कि उसकी गली में रहने वाला नफीस और उसकी पत्नी स्मैक बेचते हैं। जिसके चलते गली में स्मैक का नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।लोग उसके घर पर स्मैक खरीदने के लिए आते रहते हैं। मोहम्मद शकील ने बताया कि 2 जून को वह सुबह जब अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला तो उसके दरवाजे के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जोकि नफीस से स्मैक खरीदने के लिए आए थे। उसने लोगों को गली के बाहर जाने के लिए कहा और उसके घर के सामने खड़े होने से मना किया।मोहम्मद शकील ने बताया कि लोगों ने इसकी शिकायत नफीस से की तो नफीस ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मोहम्मद शकील है बताया कि गली में दिन रात इसमें पीने वाले आते रहते हैं। जिसके चलते उसके बच्चों का भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मोहम्मद शकील ने वहां स्मैक लेने आने वालों का एक वीडियो भी बनाया है जो उसने पुलिस को दिया है। पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरू की है।

Comments are closed.