अजमेर। अजमेर जिले के एक गांव में घर में अकेली को मां को छोड़कर एक नाबालिग लापता हो गई। मां ने एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। रूपनगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मोरडी रुपनगढ निवासी महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 16 साल की बेटी और वह घर पर अकेली ही थी। पति बाहर काम से गए थे। शाम करीब साढे़ पांच बजे घर आए। तब बेटी को तलाश किया तो वह नहीं मिली। बेटी दिन के समय भगवान पुत्र सीताराम निवासी सरवाडी गेट कुम्हार नाडी के साथ देखी गई। अत: पूरा अंदेशा है कि वह अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गया। अत: कार्रवाई की जाए।अस्पताल से मरीज ने चुराया लेपटॉप, पकड़ाराजकीय सामान्य अस्पताल नसीराबाद में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य मार्गदर्शक (कम्प्युटर ऑपरेटर) के पद पर कार्यरत गरिमा मेहरा पत्नी प्रशान्त कुमार मेहरा ने नसीराबाद थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह दोपहर 2 बजे से 8 बजे तक ड्यूटी पर थी, लगभग 7.30 बजे में चिकित्सालय के वार्ड में पेशेंट को लेने गई थी, इसी दौरान कमरे से एडमिट पेशेंट ने ही कार्यालय का लेपटॉप कम्प्युटर चोरी कर लिया। अस्पताल के गार्ड व अन्य कर्मियों ने तलाश की तो आरोपी मैन गेट के बाहर खड़ा पाया। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
6925800cookie-checkयुवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Comments are closed.