हिसार: अस्पताल में खड़े युवक के परिजन।हिसार के मंगाली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों को गोली मार दी। एक युवक राहुल की बाजू और पैर पर गोली लगी है। जबकि पवन की छाती पर गोली लगी है। गोली चलाने वालों में एक आरोपी वीनू इसी गांव का ही है। मंगाली चौकी पुलिस और ईआरवी 112 की टीम ने मौके पर भाग रहे हमलावरों में से एक को पकड़ लिया। हमलावर वीनू उर्फ गिन्नी से 3 पिस्तौल बरामद किए है। साथ ही मौके से चले हुए कारतूस के खोल बरामद किए है। घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पवन को आईसीयू में एडमिट किया गया।जानकारी अनुसार राहुल अपने दोस्त पवन के साथ 11 बजे बाइक एजेंसी के बाहर हुक्का पी रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन पर पिस्तौल से फायर कर दिए। राहुल के हाथ और पैर पर गोली लगी। वहीं दूसरे युवक पवन की छाती में गोली लगी। घटना के बाद आरोपी भाग गए। इसी बीच नजदीक ही पुलिस की ईआरवी गाड़ी खड़ी थी। कर्मचारियों ने तुरंत चौकी में सूचना देकर हमलावरों का पीछा किया। एक हमलावर वीनू उर्फ गिन्नी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 3 देसी कट्टे बरामद किए है। दोनों घायल युवकों को निजी अस्पताल में दाखिल किया गया।घायल राहुलमंगाली चौकी इंचार्ज वीरेंद्र ने बताया कि युवकों को गोली लगी है। एक आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से 3 कट्टे बरामद हुए है। तीन फायर किए गए। दो हमलावर भाग गए है। उनकी पहचान कर ली जाएगी। हमारी ईआरवी 112 की टीम और पुलिस टीम की गाड़ियां घटनास्थल के नजदीक ही थी। भाग रहे एक हमलावर को पकड़ लिया गया। भागने वालों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
6661000cookie-checkयुवक पवन की छाती में और राहुल की बाजू पर लगी गोली;1 हमलावर पकड़ा
Comments are closed.