इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 10 से ऊपर था। अंत में यही भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने 17 रन से अपने नाम किया। इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने से चूक गई। इस सीरीज में सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन लुटाए थे और इंग्लैंड ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा था। यहीं से इंग्लैंड की टीम मैच में आगे हो गई थी। इसके बाद भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज छोटे स्कोर पर आउट हो गए। अकेले सूर्यकुमार ने भारत को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया और 19वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होने के साथ ही भारत की हार तय हो गई थी।
यह भी पढ़ें
6693400cookie-checkयुवा गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए
Comments are closed.