Stock to buy: ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. इस बीच कंपनियों के अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इनमें आगे करंट प्राइस से 106 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Dhanuka Agritech Ltd
Dhanuka Agritech लिमिटेड के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 800 रुपये का है. 24 मई 2022 को शेयर का भाव 718 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 82 रुपये या करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Indigo Paints Ltd
Indigo Paints लिमिटेड के स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,010 रुपये का है. 24 मई 2022 को शेयर का भाव 1,645 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 365 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें–:Amazon पर बिक रही 26,000 रुपये में प्लास्टिक की बाल्टी, लोग खरीद रहे EMI पर!
Ramco Cements Limited
Ramco Cements लिमिटेड के शेयर में शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 850 रुपये का है. 24 मई 2022 को शेयर का भाव 658 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 192 रुपये या करीब 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Kaveri Seed Company Ltd
Kaveri Seed Company लिमिटेड के शेयर में ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 665 रुपये का है. 24 मई 2022 को शेयर का भाव 570 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 95 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Gati Ltd
Gati लिमिटेड के शेयर में ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 288 रुपये का है. 24 मई 2022 को शेयर का भाव 140 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 148 रुपये या करीब 106 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक) (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Comments are closed.