लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया है। बजट में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को नौकरी, क्रषि, सहित सभी सेक्टरों में फोकस किया गया है।
यह योगी सरकार का छठवां और प्रदेश की भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। बजट के केंद्र में भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र होगा जिसमें किये गए वादों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाकर सरकार वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए पुख्ता जमीन तैयार करेगी। बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा पाठ किया।
युवाओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बजट में किए बड़े एलान
उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में महिला उत्थान पर फोकस
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित
पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 7373 करोड़ का बजट
योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट में कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़
कल्याण सिंह के नाम पर लाई गई उन्नति योजना
अयोध्या में होगा सूर्यकुंड विकास, 140 करोड़ मिले
काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणाउत्तर प्रदेश में ग्रीन फील्ड और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषण
यूपी के 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ का बजट
वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000
5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
पुलिस के आवासीय भवनों के लिये 800 करोड़ रूपये
मुख्य मंत्री लघु सिंचाई योजना हेतु 1000 करोड़ रूपये
वाराणसी और गोरखपुर में चलेगी मेट्रो
यूपी में वर्ष 2022-2023 में 60.20 लाख कुन्टल बीजों का वितरण किया जाना प्रस्तावित
महिलाओं की सुरक्षा के लिए 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था
Comments are closed.