रणजीत नगर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी बने रहे मूकदर्शक, 2 किमी तक जीप की छत पर 9 बालिकाओं को बैठा निकाला जुलूस
भरतपुर: जान हथेली पर रखकर जीप की छत पर बैठी 9 खिलाड़ी बालिकाएं।जिले में परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और ट्रैफिक पुलिस सब मूकदर्शक बने देख रही हैं। गुरुवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला। हुआ यूं कि बालिकाओं की एक टीम प्रतियोगिता जीतकर भरतपुर लौटी। रेलवे स्टेशन पर मौजूद उनके परिजन, खेल प्रेमी खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से लादकर और ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।इसके बाद इन 9 बालिकाओं को जीप की छत पर बैठाकर विजयी जुलूस निकाला गया। इस विजयी जुलूस में कई वाहन शामिल थे। जुलूस रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रीको रोड की ओर मुड़ गया। रास्ते में आरपीएफ थाना, रेल पुलिस चौकी और रंजीत नगर मोड पर तैनात पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मियों सभी 9 बालिकाओं को जीप की छत पर बैठे देखा, लेकिन किसी ने न तो जीप चालक को टोका और ना ही जुलूस में शामिल लोगों को इस तरह बालिकाओं को बैठाने पर आपत्ति जताई। सबसे अहम बात यह भी है कि पुलिस की ओर से शहर में जगह-जगह कैमरे लगाए हुए हैं।अभय कमांड में बैठे कर्मियों ने भी इस जुलूस को जरूर देखा होगा लेकिन संभवत किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। इससे स्पष्ट होता है कि सड़क सुरक्षा अभियान केवल खानापूर्ति के लिए ही चलाया जाता है। इस संबंध में ट्रैफिक इंचार्ज रामचंद्र मीणा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा कमांड से भी कोई सूचना नहीं मिली है। मामले की जानकारी कराएंगे।
Comments are closed.