सवाई : प्लास्टिक व पॉलिथीन नष्ट करते समिति के सदस्य।बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान के तहत रविवार को रणथंभौर के जंगलों में सफाई अभियान चलाया गया। रणथंभौर नेशनल पार्क की कुंडेरा रेंज के कचिदा वन क्षेत्र में साफ सफाई की गई। समिति की ओर से जंगल से प्लास्टिक व पालिथीन इक्कठी कर बाहर लाकर नष्ट की गई।बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष रूप सिंह मीणा ने बताया कि रविवार को मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रणथंभौर के जंगलों में साफ-सफाई की गई। इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क की कुंडेरा रेंज के कचिदा वन क्षेत्र में सफाई की गई।समिति की ओर से यहां से करीब 40 किलो प्लास्टिक व पॉलिथीन इक्कठी कर साफ-सफाई की गई। जिसके बाद कचरे को इक्कठा कर जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया गया। इसी के साथ ही कचिदा माता मंदिर पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्य सुधीर सैनी, मोनू वैष्णव, अजय कुतलपुरा, राकेश सैनी, कमलेश सैनी, दीपक सैनी, दिलखुश कुतलपुरा, विष्णु माधोसिंहपुरा, राजेश माधोसिंहपुरा व रूप सिंह मीना मौजूद रहे।

Comments are closed.