रतलाम नगर निगम सहित 8 नगरीय निकायों में दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापसी, बागियों को मनाने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी
रतलाम: रतलाम नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में आज दोपहर नाम वापसी के बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों के बीच चुनाव की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। उम्मीदवारों की नाम वापसी के लिए आज दोपहर 3:00 का समय निर्धारित किया गया है। दोनों ही प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने में जुटी हुई है। दोनों ही पार्टियों का फोकस जिले की नगर परिषद और नगर पालिका के अलावा सबसे ज्यादा रतलाम नगर निगम के चुनाव पर है। यहां महापौर पद के लिए 12 और पार्षदों के पद के लिए 220 उम्मीदवार मैदान में है। दोनों पार्टियों के नेता बागी खड़े हुए हैं उम्मीदवारों को मनाने में जुटे हुए है।प्रदेश भाजपा ने जारी किया बागियों के संबंध में पत्रभाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले बागियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने का पत्र बीजेपी ने जारी किया है। भाजपा के जिला अध्यक्षों को लिखे गए इस पत्र में बागी होकर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जानकारी प्रदेश कार्यालय भेजने और उन्हें पार्टी के निर्देश से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments are closed.