चूरू; चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल की मातृ शिशु इकाई के पीडियाट्रीक वार्ड में नर्सिंग स्टाफ से बदसलूकी करने के आराेपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल की मातृ शिशु इकाई के पीडियाट्रीक वार्ड में सोमवार को नर्सिंग स्टाफ से बदसलूकी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अस्पताल में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था।कोतवाली पुलिस थाना के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र रेडू ने बताया कि वार्ड 10 निवासी इमरान उर्फ फानिया (22) का कोई रिश्तेदार राजकीय डीबी अस्पताल की मातृ शिशु इकाई के पीडियाट्रीक वार्ड में भर्ती था। आरोपी उसे मिलने आया था। इसी दौरान युवक ने नर्सिंग स्टाफ से अभद्र व्यवहार और बदसलूकी की, जिसका अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने विरोध किया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिस पर पुलिस ने इमरान उर्फ फानिया को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी।

Comments are closed.