रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक वेबसाइट की शुरुआत करेंगे जिसके माध्यम से लोग सशस्त्र बल संघर्ष हताहत कल्याण कोष में दान दे सकेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पोर्टल ‘मां भारती के सपूत’ (MBKS) की शुरुआत दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक परिसर में आयोजित एक समारोह में की जाएगी। यह कोष तीनों सेनाओं का एक कोष है जिसका इस्तेमाल संघर्ष के दौरान हताहत सैन्य कर्मियों के परिजनों और आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में तत्काल आर्थिक सहायता देने के लिए किया जाता है।
सरकार शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए अनेक योजना चल रही है लेकिन देशभक्त नागरिकों और विभिन्न संगठन तथा संस्थाओं की ओर से कल्याण कोष में योगदान देने की इच्छा वयक्त किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। समारोह में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, तीनों सेनाओं के प्रमुख, परम वीर चक्र विजेता और अन्य विशिष्ट व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
Comments are closed.