‘राजनीतिक तानाशाही’ पर पीएम मोदी से ‘हिसाब’ मांगते रहेंगे, हिजाब मामले पर SC के फैसले पर बोली कांग्रेस‘राजनीतिक तानाशाही’ पर पीएम मोदी से ‘हिसाब’ मांगते रहेंगे, हिजाब मामले पर SC के फैसले पर बोली कांग्रेस
कोरबा/रायगढ़: छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की छापेमारी जारी है। आज सुबह भी रायगढ़ और कोरबा के बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के यहां दबिश दी गई। रायगढ़ में ईडी की टीम ने एक बड़ी बस और कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची और सारे माइनिंग डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। कोरबा में भी कलेक्टर परिसर छावनी में तब्दील हो गया।
वहीं रायगढ़ में भी ईडी की कार्रवाई जारी है। आज कलेक्टोरेट बिल्डिंग में ईडी की टीम ने माइनिंग डिपार्टमेंट में दबिश दी। ईडी की टीम एक बस के अलावा गाड़ियों में फोर्स के साथ माइनिंग डिपार्टमेंट में दबिश दी। माइनिंग डिपार्टमेंट पर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। कार्यालय के सुरक्षा घेरे में रखकर जांच की जा रही है।
Comments are closed.