राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा और हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। RSMSSB द्वारा राजस्थान वीडीओ मेन्स एग्जाम 9 जुलाई 2022 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया। जबकि हाउसकीपर भर्ती परीक्षा उसी दिन 9 जुलाई को शाम 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी। चयन बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र मास्क पहनकर आना होगा। कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा ताकि तलाशी के बाद परीक्षा हॉल तक अभ्यर्थी सही समय पर पहुंच सके। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रवेश द्वारा बंद कर दिया जाएगा।

Comments are closed.