बिहार के अररिया जिले के भरगामा के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के रानीगंज स्थित निजी आवास में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की पटना टीम ने छापेमारी की गई। शनिवार की सुबह की गयी छापेमारी में रानीगंज पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थी। राहुल कुमार सिंह के निजी आवास में की गई छापेमारी की गई। राजस्व अधिकारी राहुल सिंह भरगामा में नौकरी करते हैं और रानीगंज में किराय के मकान में रहते हैं। ईडी ने उनके आवास से पैनकार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक व परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किए। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। बताया गया कि पांच महीनो से राजस्व अधिकारी रानीगंज में रह रहे् थे। बीपीएससी पेपर लीक मामले में छापेमारी की आशंका जताई जा रही है। छापेमारी दल के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से किया इंकार। बताया गया कि 09 मई को पटना के आर्थिक अपराध इकाई में राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पटना में ही राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर घर की चावी लेकर ईडी यहां आई थी।
यह भी पढ़ें
5357500cookie-checkराजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
Comments are closed.