राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत की नाराजगी के बाद प्रीत विहार सब-रजिस्ट्रार और एसडीएम ऑफिस में पब्लिक के लिए लगी नई एसी
दिल्लीवासियों को प्रीत विहार सब-रजिस्ट्रार और एसडीएम ऑफिस में अब पब्लिक को गर्मी से नहीं जूझना पड़ेगा। दिल्ली के राजस्व मंत्री श्री कैलाश गहलोत की नाराजगी के बाद पब्लिक वेटिंग हॉल में खराब एसी को ठीक कर दिया गया है। वहां पर नई एसी लगा दी गई है और पुराने एसी को भी ठीक करा दिया गया है। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने तीन जून को दोनों कार्यालयों का दौरा किया था। पब्लिक वेटिंग हॉल में लगी एसी खराब होने पर उन्होंने अफसरों से नाराजगी जताई थी और कहा था कि केजरीवाल सरकार अपने नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देना चाहती है। उन्होंने जल्द से जल्द नई एसी लगाने के निर्देश दिए थे। पाब्लिक वेटिंग हॉल में नई एसी लगने पर खुशी जाहिर करते हुए राजस्व मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पब्लिक वेटिंग हॉल में नए एसी को चालू कर दिया गया और पूराने एसी को भी ठीक कर दिया गया।
राजस्व मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने 3 जून को प्रीत विहार सब-रजिस्ट्रार और एसडीएम ऑफिस के निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान वहां के विभिन्न कार्य के लिए बने एकल खिड़की पर गए। जहां पब्लिक वेटिंग हॉल में इंतजार कर रही थी और एसी खराब होने की वजह से परेशान थी। यह देखने के बाद राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी एसी वाले कमरे में काम कर रहे हैं और जनता यहां हॉल में गर्मी झेल रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। राजस्व मंत्री ने पब्लिक हॉल में जल्द एसी लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था। जिसके बाद आज प्रीत विहार एसआर और एसडीएम ऑफिस के पब्लिक वेटिंग हॉल में 3 एसी लगाए गए। साथ ही 2 एसी और लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पुराने एसी को भी ठीक कर दिया गया है। साथ ही पब्लिक वेटिंग हॉल में लगी कुर्सी को भी रिपेयर की गई।
राजस्व मंत्री श्री कैलाश गहतोल ने बताया कि इन कार्यालयों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भीड़ देखी जाती है। जब में वहां गया, तो पब्लिक वेटिंग हॉल में एसी नहीं थी। लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे। हमे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब प्रीत विहार एसआर और एसडीएम ऑफिस में आने वाले दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहां नए एसी लगवा दिया गया है। साथ ही पुराने एसी को भी ठीक कर दिया गया है। दिल्ली सरकार जनता को बेहतर और आरामदायक सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments are closed.