गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन में चल रही नितनेम कलासों का आज समापन हुआ और गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह, धर्म प्रचार के चेयरमैन दलीप सिंह सेठी, गुरमत कैंप की आयोजक बीबी हरजीत कौर द्वारा गुरमत कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सः हरमनजीत सिंह ने बताया कि बीबी हरजीत कौर और उनकी टीम के द्वारा पिछले तकरीबन 22 वर्षों से गर्मी की छुट्यिों के दौरान गुरुद्वारा साहिब में बच्चों के लिए गुरमत कैंप लगाकर बच्चों को नितनेम की बाणीयां, सिख इतिहास से सम्बिन्धित कविताएं आदि सिखाये जाते हैं। पिछले 2 वर्ष कोरोना के चलते कैंप नहीं लगाए गये थे पर इस बार पुनः कैंप लगाए गये जिसमें सैंकड़ांे बच्चों ने भाग लेकर गुरबाणी और इतिहास की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने गुरबाणी कंठ सुनाई उन्हें गुरुद्वारा साहिब की ओर से पुरस्कृत किया गया एवं भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिये गये। सः हरमनजीत सिंह ने बीबी हरजीत कौर और उनकी टीम का आभार प्रकट किया जिनके द्वारा रोजाना बच्चों को गुरबाणी सिखाई जा रही थी और इतिहास की जानकारी भी बच्चों को दी गई। उन्होंने कहा हमारी हमेषा यही कोशिश रहती है कि कौम की पनीरी को संभाल रखें और उन्हें गुरइतिहास के साथ साथ गुरबाणी की शिक्षा भी दें। सः हरमनजीत सिंह ने बच्चों के अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने रोजाना प्रातःकाल बच्चों को नितनेम कलास में भाग लेने के लिए भेजा।
5968100cookie-checkराजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब में चल रही नितनेम कलासों का समापन, बच्चों को किया गया पुरस्कृतyes
Comments are closed.