राज्यसभा प्रत्याशियों पर कट रहा बवाल, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- छग के योग्य नेताओं को नीचा दिखाया
रायपुर। छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही सियासत शुरू हो गई है. भाजपा के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (जेसीसीजे) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के योग्य नेताओं को मौका न देकर उन्हें नीचा दिखाया है. छत्तीसगढ़ का अपमान किया है.
अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस के सभी विद्यायकों से छत्तीसगढ़ की अस्मिता और मान की खातिर 10 जून को थोपे गए प्रत्याशियों के लिए वोट न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ है फिर राजनीति. अगर हम छत्तीसगढ़ का मान नहीं रख सकते, तो ऐसी राजनीति किस काम की ?
छ.ग. की दोनों राज्यसभा सीटों पर बाहरी प्रत्याशियों को थोपना कांग्रेस की “जय हो हाईकमान,भाड़ में जाये छत्तीसगढ़ का मान” की दूषित सोच का परिणाम है। कांग्रेस आलाकमान ने छ.ग. के योग्य कांग्रेसी नेताओं को मौका न देकर उन्हें नीचा दिखाया है और छ.ग.का अपमान किया है।1/5 pic.twitter.com/BEfwsChHRM— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 30, 2022
अमित जोगी ने कहा कि स्व.अजीत जोगी ने अपने तीन वर्ष के अल्प-कार्यकाल में 3 छत्तीसगढ़ियों को राज्यसभा भेजा था. इनमें कमला मनहर, रामाधार कश्यप और मोतीलाल वोरा शामिल थे. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ का अपमान और छत्तीसगढ़वासियों के साथ हुए अन्याय का जेसीसीजे पुरजोर विरोध करेगी.
Comments are closed.