मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे को एआइएमआइएम की तरफ से रविवार की शाम औरंगाबाद में इफ्तार की दावत का न्योता दिया है। यह न्योता स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील ने राज ठाकरे को दिया है। रविवार शाम को ही राज ठाकरे की औरंगाबाद में एक बड़ी रैली भी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के सांसद इम्तियाज जलील ने रविवार को ही अपनी इफ्तार पार्टी रखी है। चूंकि इसी दिन राज ठाकरे औरंगाबाद में अपनी रैली करने जा रहे हैं, इसलिए इम्तियाज जलील ने उन्हें अपनी इफ्तार पार्टी में आमंत्रित करते हुए कहा है कि राज ठाकरे की रैली शाम 7.30 बजे से है। यदि वह उससे पहले हमारी इफ्तार पार्टी में आते हैं, तो इससे देश में सकारात्मक संदेश जाएगा व हिंदू-मुस्लिम एकता और मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें
5536600cookie-checkराज ठाकरे को इम्तियाज जलील ने इफ्तार पार्टी का दिया न्योता
Comments are closed.