रात अचानक एक बजे नरसिंहगढ़ थाने पहुंचे डीजीपी की नाराजगी के बाद, राजगढ़ SP ने नरसिंहगढ़ TI को किया लाइन हाजिर
राजगढ़ राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने DGP के औचक निरीक्षण के बाद नरसिंहगढ़ थाने के TI को हटा दिया। इसी के साथ उन्होंने जिले के अन्य थाना प्रभारियों का भी तबादला किया। SP प्रदीप शर्मा ने नरसिंहगढ़ TI रविंद्र चावरिया को हटाकर उनकी जगह भोजपुर थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर को नरसिंहगढ़ थाने की कमान दे दी। दरअसल, गुरुवार रात 1 बजे DGP सुधीर सक्सेना अचानक नरसिंहगढ़ थाने पहुंचे थे। वहां पाई गई कमियों के कारण DGP सक्सेना ने खासी नाराजगी जाहिर की थी। इसी के चलते SP शर्मा ने नरसिंहगढ़ TI चावरिया को लाइन हाजिर कर अन्य थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर कर दिया।
इन थाना प्रभारियों के थाने बदले
अवधेश प्रतापसिंह तोमर- भोजपुर थाने से नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी
प्रकाश पटेल- प्रभारी जिविशा, राजगढ़ से खिलचीपुर थाना प्रभारी
आदित्य सोनी- ब्यावरा देहात थाने से खुजनेर थाना प्रभारी
रामकुमार रघुवंशी- सुठालिया थाने से ब्यावरा देहात थाना
रजनेश सिरोदिया- खुजनेर थाने से सुठालिया थाना प्रभारी
मुकेश गौड़- खिलचीपुर थाने से जीरापुर थाना प्रभारी
प्रभात गौड़- जीरापुर थाने से भोजपुर थाना
Comments are closed.