रायबरेली: रायबरेली में ससुराल वालों ने दामाद का किया कत्लरायबरेली में ससुराल जा रहे युवक को ससुराल वालों ने लाठी-डंडे से पीट पीट कर मार डाला, मारपीट के बाद गंभीर अवस्था में युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था 8 घंटे भर्ती होने के बाद युवक की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रतापगढ़ जिले के भान पुरवा के पास की पूरी घटना बताई जा रही है।शनिवार को घर से निकला थाजिले कि डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी के समीप भागूपुर गांव के रहने वाले उदय सिंह कल करीब 4:00 बजे ससुराल के लिए घर से निकले थे। देर रात होने पर जब उदय ने घर को फोन नहीं किया तो घर वालों ने सोचा कि देर हो गई होगी सो गए होंगे। आज सुबह करीब 9:00 बजे मृतक के पिता ने उदय के नंबर पर फोन किया उदय का फोन स्विच ऑफ बता रहा था। तभी उदय के ससुराल वालों को फोन करके परिजनों ने उदय के बारे में पूछा तो ससुराल वालों ने उदय के पिता का नंबर काट दिया। तब से उदय के पिता 2 घंटे काफी परेशान रहे तभी उनके फोन पर एक फोन आया जो लखनऊ ट्रॉमा सेंटर से फोन था बताया गया कि उदय नाम के व्यक्ति को रात में किसी अज्ञात युवक द्वारा लाया गया था जिसकी मौत हो गई है उसके जेब में आपका नंबर पड़ा था, आप जो भी हैं इस डेड बॉडी को ले जाइए उदय के पिता ने जब सुना तो आनन फानन लखनऊ पहुंचे जहां पर उदय को मृत देख कोहराम मच गया।परिजनों ने दर्ज करवाया केसथाना प्रभारी डीह ने बताया कि एक युवक की मौत हुई है परिजनों का आरोप है कि मृतक उदय ससुराल गया था जहां पर ससुराल वालों ने इसे मार मार कर मार डाला जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.