श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर पर सीनियर अधिकारी को सौंप दिया है। यह लेटर बुधवार 13 जुलाई को संसद स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को सौंपा जाएगा, जिसके बाद वो इसकी सार्वजनिक घोषणा करेंगे। दूसरी तरफ श्रीलंका की प्रमुख विपक्षी पार्टी समागी जाना बालवेगया के प्रमुख सजित प्रेमदासा श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति बनाए गए हैं। SJB ने सोमवार को निर्विवादित रूप से प्रेमदास को अंतरिम राष्ट्रपति के पद के लिए नॉमिनेट किया। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 20 जुलाई को होना है। इससे पहले गोटबाया 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे और 15 जुलाई को संसद का सत्र बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6726600cookie-checkराष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफे पर किए साइन
Comments are closed.