चौमूंएक: चौमूं इलाके में सामोद थाना क्षेत्र के ईटावा भोपजी स्थित ढहर की ढाणी में टीनशेड के दो घरों में आग लगने अनाज और घरेलू सामान जल गया।चौमूं इलाके में सामोद थाना क्षेत्र के ईटावा भोपजी स्थित ढहर की ढाणी में शनिवार दोपहर अचानक टीनशेड के दो घरों में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई, लेकिन ढाणी तक रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड को वापस लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखी गेहूं की 10 बोरी, जौ की बोरी और पशुओं का चारा समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।जानकारी के अनुसार ईटावा-भोपजी गांव के ढहर की ढाणी में गोपाल लाल पुत्र भगवान सहाय यादव के घर पर अचानक आग लग गई। इसकी सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई, लेकिन रास्ता सही नहीं होने के कारण गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। दमकल की गाड़ी को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखी गेहूं की 10 बोरी, जौ की बोरी और पशुओं का चारा समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया

Comments are closed.