अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा इस साल अपना पहला बेलन डि ओर पुरस्कार जीतने के हकदार हैं। मेसी ने दुनिया के श्रेष्ठ फुटबॉलर का यह पुरस्कार रिकॉर्ड सात बार जीता है।इस साल उनके नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को रियल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर दौर में बाहर कर दिया था। क्वार्टर फाइनल में बेंजेमा चेल्सी के खिलाफ चार गोल किए और सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ तीन गोल किए जिसमें दूसरे चरण में अतिरिक्त समय में महत्वपूर्ण पेनाल्टी भुनाना शामिल था।

Comments are closed.