रीवा में बस चालक व परिचालकों को किया जागरूक, यातायात DSP बोले- सुरक्षित पहुंचना, समय पर पहुंचने से अधिक महत्वपूर्ण
रीवा: रीवा शहर के कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में यातयात पुलिस ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल बस स्टैण्ड समान में रविवार को शिविर लगाकर चालक व परिचालकों को जागरूक किया।उन्हें वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने की हिदायत दी। स्वयंसेवी संस्था प्रजापिता ब्राम्हकुमारी के अशोक कुमार द्विवेदी ने बस चालकों को नशा न करने की समझाइश दी। उप पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज शर्मा ने कहा कि सभी ड्राइवर सुरक्षित तरीके से बस चलाएं। तेज गति से बस चलाना स्वयं और सवारियों के प्राण संकट में डालना है।केवल निर्धारित स्थानों पर ही बस रोंके। बस चलाते समय अन्य वाहनों से प्रतिस्पर्धा न करें। सुरक्षित पहुंचना समय पर पहुंचने से अधिक महत्वपूर्ण है। अपने बसों का रखरखाव ठीक रखें। यातायात प्रभारी दिलीप तिवारी ने ड्राइवरों को आपातकालीन द्वार में सीट न लगाने की हिदायत दी। शिविर में बड़ी संख्या में बस चालक-परिचालक शामिल हुए।

Comments are closed.