आगर मालवा: पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए जारी मतदान में नलखेड़ा जनपद के ग्राम पंचायत लालू खेड़ी मतदान केंद्र-30 रूपारेल में सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए ग्राम के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है।दोपहर अब तक इस मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है, यहां तक की यह से सरपंच पद की एक मात्र प्रत्याशी खुद सोरमबाई रमेश ने भी अपना वोट नहीं डाला। यहां 300 मतदाता हैं जिसमें पुरुष 157 और महिला मतदाता 143 है।पीठासीन अधिकारी कन्हैया लाल गुप्ता का कहना है कि हमारे द्वारा समझाइश दी गई और एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा भी मतदाताओं को समझाइश दी गई है लेकिन मतदाता अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं के द्वारा यहां सड़क की मांग करते हुए मतदान का बहिष्कार किया था, लेकिन प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद दोपहर 3 बजे के बाद मतदान किया गया था। लेकिन इस बार अब मतदाता पूरी तरीके से अड़े हुए हैं वह मतदान नहीं करेंगे, जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती।
यह भी पढ़ें
6611900cookie-checkरूपारेल के सड़क की मांग को लेकर अब तक नहीं डला एक भी वोट, सरपंच प्रत्याशी ने भी नहीं किया मतदान
Comments are closed.