कान फिल्म फेस्टिवल 2022 से दीपिका पादुकोण का लुक आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। अब उनके रेड कार्पेट लुक की तस्वीरें जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की। उनके रेड कार्पेट लुक की बात करें तो शाइनी डार्क ब्लैक लुक में उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। छोटी सी ट्रेल वाला ब्लैक गाउन पहने दीपिका पादुकोण की तस्वीरें कमाल लग रही हैं और इंटरनेट पर उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था और रेड कार्पेट पर उन्होंने पापाराजी के लिए किलर पोज दिए।दीपिका पादुकोण हाल ही में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा लीड किए जा रहे भारतीय डेलिगेशन से मिली थीं। वह सेमी फॉर्मल लुक में इस मुलाकात के लिए पहुंची थीं। बता दें कि दीपिका पादुकोण इस साल सबसे पहले ब्लैक आउटफिट में ही नजर आई थीं। उन्होंने कई अलग-अलग अवतार कान फिल्म फेस्टिवल में ट्राय किए हैं जिनकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं।
यह भी पढ़ें
5241100cookie-checkरेड कार्पेट पर दीपिका का ब्लैक अवतार
Comments are closed.