अमृतसर; रेलवे पुलिस की तरफ से पकड़ा गया गिरोह।रेलवे पुलिस ने खिलौना पिस्तौल के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ा है। यह गैंग रेल गाड़ियों में अपना शिकार ढूंढते थे। इतना ही नहीं, आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी के 4 मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है, ताकि आरोपियों के बारे में पूरी छानबीन की जा सके।एसएचओ रेलवे धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि उन्हें गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अजीत सिंह और पाल कुमार के साथ मिलकर टीम तैयार की। आरोपियों को भंडारी पुल के नीचे ट्रैप लगाकर पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान हिमाचल निवासी प्रदीप, लोहगढ़ निवासी मोहित और शिवम के तौर पर हुई है। आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनसे एक खिलौना पिस्तौल और चाकू बरामद हुए। जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चार मोबाइल फोन भी बरामद करवा दिए हैं।नकली पिस्तौल दिखा करते थे लूटपुलिस का कहना है कि आरोपी नकली पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। वह गाड़ियों में प्रवासी मजदूरों को अपना शिकार बनाते और लूट की वारदात करके आउटर पर उतर जाते थे। इन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है।फोन छीनने की भी वारदातों को दिया अंजामआरोपी गाड़ियों में मोबाइल छीनने की घटनाओं को अभी अंजाम देते थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अमृतसर से जाने वाली गाड़ी में बैठ जाया करते थे। अमृतसर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही गाड़ी तेज होती, आरोपी मोबाइल छीनते और चलती गाड़ी से छलांग लगा देते थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जल्द ही आरोपियों के बारे में और भी जानकारियां हासिल की जाएंगी।
यह भी पढ़ें
5639600cookie-checkरेलवे पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 मोबाइल फोन बरामद
Comments are closed.