पाली। पाली जिले के रोहट थाना पुलिस की गिरफ्त में रेलवे के गेटमैन पर फायर करने का आरोपी। जिसके खिलाफ पहले से 19 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।गेटमैन पर फायर कर उसे गंभीर घायल करने वाले युवक को पुलिस ने आखिरकार करीब दो माह बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गेटमैन को जान से मारने के लिए सिर्फ इसलिए फायर किया था क्योंकि उसने फाटक खोलने से मना कर दिया था। आरोपी आला दर्ज का बदमाश हैं। जिसके खिलाफ प्रदेश भर के विभिन्न थानों में 19 अपराधिक मामलें दर्ज हैं।SP डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि जोधपुर जिले के भगतासनी (काकेलाव) निवासी दिनेश विश्नोई पुत्र मोहनराम विश्नोई ने 12 मई 2022 को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 11 मई 2022 को उसके पिता मोहनलाल विश्नोई खांडी रेलवे फाटक संख्या 7 पर ड्यूटी कर रहे थे। मालगाड़ी आनी थी इसलिए उन्होंने फाटक बंद कर रखी थी। इस दौरान दो युवक बिना नम्बर की बाइक पर आए। उन्होंने फाटक खोलने को बोला। मालगाड़ी आने का हवाला देते हुए उन्होंने फाटक नहीं खोलने की बात कही। इसस दोनों नाराज हो गए। रात साढ़े 11 बजे जैसे ही फाटक खुली बाइक सवार दोनों युवकों ने फाटक क्रॉस करने के बाद उन पर तीन-चार फायर कर दिए। जिससे उसके पिता के हाथ पर गोली लगी। उसके बाद युवक फरार हो गए। गोली लगने से उसके पिता गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर ले गए थे। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर कर जांच शुरू की। मुखबिर तंत्र की मदद से आखिरकार करीब दो माह बाद गेटमैन पर जानलेवा हमला करने के आरोपी ढूढली (रोहट) निवासी 32 वर्षीय सुनिल पुत्र आसुराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर वारदात में उपयोग ली गई। पिस्टल बरामद करने का प्रयास करेगी। पिस्टल लाइसेंसशुदा हैं या अवैध इसकी जांच भी करेगी।
यह भी पढ़ें
6539900cookie-checkरेलवे फाटक नहीं खोलने ने नाराज बाइक सवार ने जान से मारने के लिए थे 3-4 फायर
Comments are closed.