बाड़मेर: बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षा करते रेलवे मजिस्ट्रेट।जोधपुर मंडल रेलवे मजिस्ट्रेट श्यामसुंदर विश्नोई दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। रेलवे मजिस्ट्रेट विश्नोई ने अपने दौरे के दौरान जोधपुर – बाड़मेर रेल खंड की व्यवथाएं देखी। साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, साफ सफाई समेत समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट विश्नोई ने अपने निरीक्षण के तहत गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेन में भ्रमण कर सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर यात्री सुविधाएं भी जांची। विश्नोई ने यात्रियों से यात्रा के दौरान सतर्क एवं सजग रहने की अपील की।दौरे के दूसरे दिन रेलवे मजिस्ट्रेट श्यामसुंदर विश्नोई ने बाड़मेर कोर्ट कैंप किया। दूसरे दिन भी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ रेलवे में कार्यरत रेलकर्मियों और कर्मचारियों समेत यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मजिस्ट्रेट विश्नोई ने रेल खंड बाड़मेर की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया।इस दौरे में उनके साथ रेलवे मजिस्ट्रेट स्क्वायड के सीटीआई शेरसिंह पंवार, टीटीआई राजेश शर्मा, सुनील थानवी, रेलवे कोर्ट स्टाफ मनीष काकडा, पृथ्वीराज मीणा, जी आर पी कास्टेबल महिपाल सिंह, आरपीएफ एसएचओ खुमाराम, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Comments are closed.