बाड़मेर: बाड़मेर पुलिस ने किया बकरियां चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार।बाड़मेर जिले की गडरा पुलिस ने बकरियां चुराने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से दो बकरियां बरामद कर चोरी में उपयोग ली गई बोलेरो को भी जब्त किया है। पुलिस चोरों से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। चोरी का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।दरअसल, ग्रामीण इलाकों में लगातार बकरियां चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। कंटल का पार, रोहीडी निवासी बावल खान ने गडरारोड थाने में 25 जून की रात को घर के बाहर बैठी मेरी व मेरे काकाई भाई की बकरियां चोर बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।गडरारोड थानाधिकारी प्रभुराम के मुताबिक थाना स्तर पर एएसआई तामलराम के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की। टीम ने मुखबिर व साक्ष्य जुटाकर मीठडाऊ बिजराड़ निवासी भूराराम पुत्र रणछाराम व गेमराराम पुत्र आलाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बकरियां चुराने की वारदात को कबूल की। चोरों के कब्जे से दो बकरियां बरामद की है। चोरी में उपयोग में ली गई बोलेरो को जब्त किया है। चोरों ने पूछताछ में चोरी का मास्टमाइंड सफीखान पुत्र मीठाखान निवासी मीये का तला बीजराड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों से चुराई बकरियां को लेकर पूछताछ कर रही है।रैकी कर चुराते थे बकरियांपुलिस पूछताछ में सामने आया है कि चोर दिन में घूम कर रैकी करते थे। फिर रात को अंधेरे का फायदा उठाकर बकरियों को बोलेरो में डालकर चुराकर ले जाते थे। पुलिस ने चोरों से पूछताछ कर रही है कि इन बकरियों को चुरा कर क्या करते थे।

Comments are closed.