रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री हो रहे परेशान, रात में बीच रास्ते में नहीं उतारते सवारी, अक्सर होता है विवाद
फरीदाबाद: विरेाध करने पर करते हैं बदसलूकी, चंडीगढ़, रोहतक से आने वाली बसों की है कहानी, बल्लभगढ़ से पलवल के लिए सवारी तक नहीं बैठाते।रोडवेज चालकों की मनमानी से बल्लभगढ़ से पलवल आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। रात के समय यात्री को बीच रास्ते में उतारने के लिए गाड़ी नहीं रोकते। इससे आए दिन विवाद होता रहता है। सबसे अधिक बुरा हाल चंडीगढ़, रोहतक और अन्य उत्तर हरियाणा से आने वाली बसों का है।यही नहीं इन बसों के चालक व कंडक्टर डिपो पर खड़ी करके यात्री को बैठाते तक नहीं। लोग दौड़ते हुए बसों में किसी तरह चढ़ते हैं। बस में बैठ भी गए तो पूरा किराया देने के बाद भी उन्हें रास्ते में नहीं उतारते। ताजा मामला सोमवार की देररात का है। चंडीगढ़ से आने वाली बस के चालक ने दो सवारियों को उतरने वाले स्थान से दो किलोमीटर दूर उतारा।जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से पलवल को जाने वाली एचआर 55 एजे नंबर की बस रात करीब साढ़े नौ बजे बल्लभगढ़ पहुंची। सड़क पर खड़े यात्रियों ने दौड़कर बस में सवार हुए। दर्जनों यात्री व कई छूट भी गई। इसी बस में एक बुजुर्ग यात्री राम किशोर भी बैठा था। उसे सीकरी उतरना था। उसने चालक से उतारने के लिए बोला तो चालक गाड़ी नहीं रोकी और दो किलोमीटर दूर जाकर गदपुरी टोल पर उतारा। इसी तरह एक अन्य यात्री को अलावलपुर चौक उतरना था उसे पलवल बस स्टैंड पर जाकर उतारा। विरोध करने पर चालक बदसलूकी तक करने लगा। यह कहानी इस रोड पर अक्सर होती है। चालकों की मनमानी से रोडवेज को राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। उधर जीएम रोडवेज एनके गर्ग का कहना है कि सभी चालकों को रास्ते में कहीं भी सवारियों को उतारने और बैठाने के आदेश हैं। यदि कोई चालक मनमानी करता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।खबरें और भी हैं…एमएसएमई की समस्याओं पर मंथन, उद्यमी बोले:: देश की जीडीपी ग्रोथ की रीढ़ है एमएसएमई, फिर भी अनदेखी, अब संगठित होकर करेंगे काम, सरकारें सुनने को होंगी मजबूरकॉपी लिंकशेयरदिल्ली की जामा मस्जिद में जाएंगे यति नरसिंहानंद: बोले- नुपुर ने कुछ गलत नहीं कहा, सब कुरान-हदीस में लिखा; जुमे पर सबको बताउंगाकॉपी लिंकशेयरबड़ी लापरवाही:: डिस्पोजल बंद होने से मुजेसर गांव सहित एनआईटी, एक, दो, तीन और पांच की सीवर लाइन पूरी तरह से जामकॉपी लिंकशेयरगहराया संकट:: बिजली समस्या से परेशान लोगों ने अफसरों काे घेरा, मेंटिनेंस में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, बीजेपी नेता बोले, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
Comments are closed.