करसोग: गांव शाकारा में विधायक विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते।हिमाचल प्रदेश के उपमंडल करसोग के गांव शाकारा में रविवार रात को कुश्ती का महादंगल हुआ। प्रतियोगिता में रोहतक के जयदीप ने पहला स्थान हासिल किया और मंडी के पकंज उप विजेता रहे। कोरोना काल के दो साल बाद यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। काफी संख्या में लोग कुश्ती मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे। स्थानीय विधायक हीरा लाल ने महादंगल का शुभारंभ किया।इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत हिमाचल के नामी पहलवानों ने भाग लिया। आखिर में रोहतक के जयदीप ने अपने दाव पेंच लगाकर कुश्ती के महादंगल को अपने नाम कर लिया। मंडी के उप विजेता रहे पंकज का भी अखाड़े में जबरदस्त प्रदर्शन रहा।स्थानीय विधायक हीरा लाल ने विजेता को ट्रॉफी और 31 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया। वहीं, उप विजेता को भी 20 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक हीरा लाल ने अखाड़े के विस्तार के लिए 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त कुश्ती मेला कमेटी शाकारा को भी 25 हजार दिए.

Comments are closed.