रोहतक: लेफ्टिनेंट बनकर लौटे पंकज शर्मा का गांव रिटौली में स्वागत करते सांसद डा. अरविंद शर्मा और अन्य।हरियाणा के जिला रोहतक के गांव रिटौली का बेटा अपनी मेहनत के बल पर लेफ्टिनेंट बना है। उसके पिता दुकानदार हैं और परिवार का लालन पालन करते हैं। लेफ्टिनेंट बनकर लौटे पंकज शर्मा का रविवार को स्वागत किया गया। इसमें रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा भी पहुंचे।कार्यक्रम में मंच संचालक रामबीर ककराना ने बताया कि पंकज के पिता सोमबीर उर्फ पप्पू ने परचून की दुकान की हुई है। सोमबीर के दो लड़के हैं, जिनमें से बड़े पंकज ने पहली बार में ही लेफ्टिनेंट बनने में सफलता हासिल की। वह अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा है। परिवार ने भी पंकज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया और हर कदम पर साथ दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डा. अरविंद शर्मा ने लेफ्टिनेंट पंकज शर्मा को सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।युवा लक्ष्य को न छोडेंलेफ्टिनेंट बने पंकज शर्मा ने युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब युवा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रयास करता है तो उसे लक्ष्य जरूर हासिल होता है। इसलिए सभी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए। इसके बाद लक्ष्य प्राप्ति के लिए मन लगाकर पूरी निष्ठा के साथ प्रयास करें।नाम रोशन कियापंकज शर्मा का सम्मान करने के लिए क्षेत्र के अनेक लोग पहुंचे। लोगों ने कहा कि पंकज ने लेफ्टिनेंट बनकर दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनने का काम किया है। अब युवा पंकज से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। सम्मान समारोह में सतगामा प्रधान सतबीर शर्मा, सोमबीर पंडित तथा सतगामा खाप में आने वाले गांवों के सरपंच उपस्थित रहे। लेफ्टिनेंट के पिता ने अपने पिता की याद में गोशाला बेरी को 51 हजार रुपये दान दिए।
यह भी पढ़ें
5768700cookie-checkरोहतक के रिटौली में लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत; सांसद अरविंद शर्मा ने किया सम्मानित
Comments are closed.