रोहतक: महम का राजकीय महाविद्यालयहरियाणा के जिला रोहतक के महम नगर पालिका के चैयरमेन एवं पार्षदों के चुनाव 19 जून संपन्न हो चुके हैं। अब 22 जून को राजकीय महाविद्यालय के सभागार में सुबह 8 बजे से मतगणना की जाएगी। मतगणना को सुचारु रूप से करवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहर्सल करवाई गई।रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम महेश कुमारराजकीय कॉलेज में होगी गणनारिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि महम नगर पालिका के सभी 15 वार्डों के 19 बूथों का चुनाव करवाया जा चुका है। सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय महाविद्यालय के सभागार के स्ट्रांगरूम में रखा गया है। नगर पालिका के चेयरमैन व पार्षदों के मतों की गिनती 22 जून को प्रातः 8 बजे राजकीय महाविद्यालय के सभागार में की जाएगी। मतगणना के लिए डयूटीरत अधिकारियों व कर्मचारियों के पहचान पत्र बना दिए गए हैं।प्रत्याशियों- एजेंटों को दिए पहचान पत्रउन्होंने बताया कि मतगणना के लिए चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों व एजेंटों के भी पहचान पत्र बनाए गए हैं। बिना किसी पहचान पत्र के किसी बाहरी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बता दें कि नगर पालिका महम के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं।वहीं प्रधानी की दावेदारी 11 महिलाओं ने ठोकी है। महम नपा में कुल 16 हजार 716 मतदाता थे, जिनमें से 12 हजार 954 (77.5 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी।

Comments are closed.