रोहतक: हरियाणा राजस्व विभाग के सचिव आरएस वर्माहरियाणा के जिला रोहतक के लघु सचिवालय में हरियाणा राजस्व विभाग के सचिव आरएस वर्मा ने रोहतक मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने भारतीय स्टांप अधिनियम की धारा 47ए के तहत लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। धारा 47ए में उन मामलों को शामिल किया जाता है, जिनमें रजिस्ट्री करवाते समय स्टांप ड्यूटी कम लगाई गई हो। सीएजी की रिपोर्ट में लंबित मामले उजागर किए गए हैं। सचिव आरएस वर्मा ने कहा कि ऐसी काफी कमियां पाई गई है, जिसे सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया। रोहतक मंडल में ऐसे 3491 मामले लंबित है, जिन की राशि 50.98 करोड़ के करीब है। उन्होंने निर्देश दिए कि 6 माह के भीतर इन सभी मामलों को निपटाया जाए। बैठक में रजिस्ट्री का सरलीकरण, तहसीलदारों के खिलाफ शिकायतें, भू-मालिकों को तहसील में किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने देने आदि मसलों पर भी समीक्षा की गई। रोहतक में तहसीलदारों अथवा राजस्व अधिकारियों से संबंधित 26 शिकायतें है।भारतीय स्टांप अधिनियम की धारा 47ए के लंबित मामलेजिला लंबित मामलेरोहतक —– 1081झज्जर —– 1036 सोनीपत —– 996 चरखी दादरी —- 378 भिवानी —– 289 कुल —— 3491लंबित मामलों की राशिजिला राशि झज्जर —— 21.92 करोड़ रुपयेसोनीपत —— 16.94 करोड़ रुपये रोहतक —– 7.6 करोड़ रुपये चरखी दादरी —- 2.69 करोड़ रुपये भिवानी —– 1.82 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें
6399600cookie-checkरोहतक मंडल में 3491 मामले लंबित, जिनकी 50.98 करोड़ राशि
Comments are closed.