रोहतक: राेहतक में सांसद दुग्गल को शगुन देते सीएम मनोहर लाल।हरियाणा के रोहतक में राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल भी पहुंची। सांसद ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि उनका जन्म रोहतक में हुआ था, इसलिए वे यहां की बेटी है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा लोग सीएम साहब को खट्टर चाचा कहते हैं, लेकिन मैं तो मामा ही कहूंगी।मुख्यमंत्री ने सांसद के इस बयान पर हंसते हुए शगुन भी दिया। साथ ही सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें दिल्ली से अपने साथ रोहतक लेकर आए हैं और अब शगुन देकर मान बढ़ाया। हालांकि सांसद सुनीता दुग्गल के इस बयान की कुछ लोगों निंदा भी की। साथ ही कहा कि ऐसे बयान शोभा नहीं देते। वहीं कुछ लोग सांसद के बयान पर खुश भी नजर आए।युवाओं ने की नारेबाजीसंत कबीर दास जयंती कार्यक्रम के दौरान एससी-ए वर्ग बहाल करने की मांग को लेकर लोगों ने स्टेज के पास ही जमकर नारेबाजी की। लोगों ने नारेबाजी उस समय शुरू की जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपना भाषण दे रहे थे। नारेबाजी के कारण मुख्यमंत्री को भाषण देने में दिक्कत हुई तो उन्होंने लोगों से रुकने की अपील की, लेकिन कोई नहीं रुका। इसके बाद प्रशासन को भी नारेबाजी रोकने के लिए कहा गया। लेकिन युवा वर्ग सरकार के खिलाफ नारेबाजी व एससी-ए वर्ग बहाल करने की मांग करता रहा।एससी-ए वर्ग की बहाली को लेकर नारेबाजी करते युवा।कांग्रेस ने किया था एससी ए वर्ग का खात्मामुख्यमंत्री कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस लौट रहे थे तो भी एससी-ए वर्ग बहाली के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में एससी-ए वर्ग को खत्म किया गया था, जिसके कारण अनेक युवा नौकरियों से वंचित रह गए हैं और अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही।संत कबीर के नाम पर होगा विश्वविद्यालयमुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती समारोह में घोषणा की कि चंडीगढ़ पहुंचते ही सरकारी आवास का नाम संत कबीर कुटीर रखा जाएगा। साथ ही किसी भी विश्वविद्यालय का नाम भी जल्द ही संत कबीर दास के नाम से रखा जाएगा। उन्होंने संत करीब दास के नाम से भवन निर्माण के लिए 51 लाख रुपए की घोषणा की।साथ ही कहा कि राजनीति हो या जीवन सभी में संत कबीर की वाणी अपना योगदान रखती है। लोगों को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। सरकार हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। खासकर पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए अंत्योदय की भावना से काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
5772900cookie-checkरोहतक में कबीरदस जयंती में नारेबाजी; SC-A वर्ग बहाल करने की मांग
Comments are closed.