चंडीगढ़: कॉपी लिंकपंजाब में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के दौरान 200 से ज्यादा मरीज मिले। गुरूवार को राज्य में 210 मरीज मिले। इस दौरान जालंधर में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। 42 लोगों को लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखा गया है। राज्य में 1121 एक्टिव केस हो चुके हैं। गुरूवार को 11,489 सैंपल लेकर 11,267 की जांच की गई।मोहाली में हालात बिगड़े, सबसे ज्यादा एक्टिव केस यहींचंडीगढ़ से सटे मोहाली जिले में हालात बिगड़ रहे हैं। गुरूवार को यहां 65 नए मरीज मिले। सबसे चिंताजनक यहां का 10.33% पॉजीटिविटी रेट है। सबसे ज्यादा 349 एक्टिव केस भी यहीं हैं। दूसरे नंबर पर लुधियाना जिला है। जहां 1.17% पॉजीटिविटी रेट के साथ 33 मरीज मिले। यहां 199 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा बठिंडा में 6.33% की पॉजीटिविटी रेट से 20 और पटियाला में 4.44% पॉजीटिविटी रेट से 16 नए मरीज मिले।ICU और वैंटिलेटर पर बढ़ने लगे मरीजपंजाब में कोरोना से मौतों का आंकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ सकता है। कोरोना के गंभीर होने से ICU और वैंटिलेटर पर मरीजों की गिनती बढ़ने लगी है। इस वक्त 8 मरीज ICU और 3 वैंटिलेटर पर पहुंच चुके हैं। गुरूवार को बठिंडा में एक मरीज को वैंटिलेटर पर रखा गया। 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें
6388400cookie-checkलगातार तीसरे दिन डेली 200 से ज्यादा मरीज मिले; एक मौत, 42 लाइफ सेविंग सपोर्ट पर
Comments are closed.